Honor X70 स्मार्टफोन कब होगा भारत में लॉन्च? कीमत, फीचर्स और बैटरी डिटेल्स

Honor X70 स्मार्टफोन कब होगा भारत में लॉन्च? कीमत, फीचर्स और बैटरी डिटेल्स

Honor एक नया मोबाइल लांच किआ है जिसका नाम Honor X70 है, यह फ़ोन 15 जुलाई 2025 को लांच होगा। ये फ़ोन मिड रेंज सेगमेंट में आ रहा वो भी जबरदस्त फीचर्स के साथ में आइये बात करते है डिवाइस के बारे में अच्छे से।

Honor X70 का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट्स जानकारी

Honor X70 का डिज़ाइन आकर्षक और सुन्दर लगता है, इस फ़ोन की पीछे की डिज़ाइन की बात करे तोह इसमें गोल कैमरा मॉड्यूल और फ्लैट स्क्रीन दिया गया है। इसका Weight 193 ग्राम है, इसमें कलर White, Black, Blue और Red के कलर मई आएगा और 512Gb में गोल्डन एज-हाइलाइट्स भी दिया गया है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.7 mm की है जिससे ये हाथ में हल्का लगेगा।

Honor X70 Display और Performance 120Hz OLED और Snapdragon के साथ

फ़ोन में 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया गया है OLED  के साथ में, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz साथ आता है। इसमें रेजोल्यूशन 2640x1200 का दिया गया है। फ़ोन में Snapdragon 6 Gen 4 का नया सा चिपसेट लगाया गया है, यह चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी के साथ में है, और इसका GPU Cortex-A720 कोर और Adreno 810 का दिया है।

Honor X70 का 50MP कैमरा और Optical Image Stabilization का पावर

Honor X70 में बैक कैमरा 50 MP का दिया गया है, और फ्रंट कैमरा 8 MP का दिया है। रिकॉर्डिंग के वक़्त ये 1080P 30FPS  का जाता है फ्रंट और बैक दोनों में। इसमे Optical Image Stabilization के साथ आता है ये आपको अच्छा फोटो देने मई मदद करेगा। फ़ोन वाटर प्रूफ भी है।

8300MAH की सबसे बड़ी बैटरी 80W चार्जिंग के साथ Honor X70

बात करे Honor X70 की बैटरी की तो यह 8300 MAH की बढ़ी बैटरी दी गए है, और इसकी चार्जिंग की स्पीड 80W की दी गई है फास्ट चार्जिंग, और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग 5W की दी है। 512 GB वाले वेरिएंट में 80W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलजायेगा वोभी मिड-रेंज वाले फ़ोन में।

फ़ोन में कोनसा Android वर्जन और MagicOS मिलेगा Honor X70 में

फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया है और Android 15 Magic OS 9 दिया है वर्शन, इसके साथ USB Type-C 2, Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स दिए है।

अस्वीकरण

यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url