कम बजट में 5G फ़ोन Realme C65 5G की पूरी जानकारी
कम बजट में 5G फ़ोन Realme C65 5G की पूरी जानकारी
आज कल लोगो को बजट में अच्छे फ़ोन की तलाश है और Realme C65 5G बजट में जबरदस्त फीचर्स के साथ में आता है, ये फ़ोन बढ़िया डिज़ाइन, कनेक्टिविटी और अच्छी परफॉरमैने के साथ में मिल जाएगा।
जानें स्क्रीन साइज, रिफ्रेश रेट Realme C65 5G में कैसा है?
Realme C65 5G में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, फ़ोन में बजट पर 120Hz का रिफ्रेश मिलता है, वोभी IP54 की रेटिंग के साथ पानी के छीटों और डस्ट से बचा रहेगा। स्मार्टफोन की बॉडी स्लिम लगती है और हलकी भी।190 g का फ़ोन का वेट है, 625 nits की ब्राइटनेस है इसमें।
जानिए Realme C65 5G में कौन सा प्रोसेसर है?
फ़ोन में Mediatek Dimensity 6300 का चिपसेट दिया गया है 6 nm टेक्नोलॉजी के साथ में, ये चिपसेट डेली यूज़ में काफी स्मूथ परफॉरमैने देता है। GPU इसमें Mali-G57 MC2 का दिया गया है, स्मार्टफोन Android 14 पर है Realme UI 5.0 के साथ आता है।
कैमरा कैसा है Realme C65 5G का फोटो और वीडियो फीचर्स
Realme C65 5G मैं कैमरा 50 MP का दिया गया है, फोटो इसमें अच्छा रिजल्ट्स देखने को मिल जाता है। 8 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कैमरे में कई मोड्स देखने को मिल जाते है जैसेकी नाइट मोड, पोर्ट्रेट और HDR. रिकॉर्डिंग में 1080p तक सपोर्ट करता है फ़ोन।
कितने MAH की बैटरी और चार्जिंग कितनी मिलती है?
Realme C65 5G में बैटरी 5000 mAh की दी गई है जो1.5 दिन तक Normal यूज़ में चल जाती है, इसके साथ ही 15W की चार्जिंग भी मिल जाती है। स्मार्टफोन लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज होता है।
जानिये कलर ऑप्शन और कीमत Realme C65 5G का
Realme C65 5G की भारत में कीमत ₹13,999 है 6 GB RAM 128GB स्टोरेज पर। फ़ोन आपको Flipkart, Amazon और Realme के ऑफिशियल साइट पर उब्लब्ध मिलजायेगा। स्मार्टफोन 2 कलर में आता है, Glowing Black और Feather Green पर आता है।
अस्वीकरण
यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।