वर्तमान समय में फोन सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए नहीं बल्कि हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। फोन में हमारी कई महत्वपूर्ण चीजें रहती हैं, जैसे ईमेल, बैंकिंग ऐप्स, फोटोज, और सोशल मीडिया। यदि आपके फोन को किसी ने चुरा लिया तो आपको चिंता नहीं करनी है क्योंकि कई तरह के टूल्स और तरीके आते हैं जिनसे आप उनकी मदद से अपने फोन को ढूंढ सकते हैं। इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि कौनसे-कौनसे स्टेप को फॉलो करके आप अपना चोरी हुआ फोन कैसे ढूंढ सकते हैं।
चोरी वाले फोन को खोजने के लिए क्या करना चाहिए?
यदि आपका फ़ोन चोरी या गुम हो जाता है, तो सबसे पहले आपको शांत रहकर आखरी लोकेशन में जाना होगा, जहां पर आप गए थे, फिर आपको वहां से दूसरे फोन से कॉल करके देखना होगा। या फिर कुछ देर वेट करके देखें जिससे कोई आपका फोन लौटाने आ जाए। ज़रूरी प्वाइंट: IMEI नंबर। ये आपको आपके फोन के बिल या बॉक्स के पीछे लिखा हुआ होता है। वो नंबर 15 अंकों का होता है, जिसके यूज से आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं। इस बताई गई बात से आप अपना चोरी हुआ या खोया हुआ फोन ढूंढ सकते हैं।
Find My Device के द्वारा फोन कैसे ढूंढें?
यदि आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हो तो Find My Device टूल के जरिए आप अपना डिवाइस खोज सकते हैं। पहले तो दूसरे फोन से आप ब्राउजर में जाएँ। उसके बाद Find My Device सर्च करें। फिर उसके बाद वही गूगल अकाउंट लॉगिन करें जो फोन चोरी हो गया था। लॉगिन होने के बाद आपको अपने डिवाइस की लाइव लोकेशन और नेटवर्क का आइकन दिख जाएगा। अगर आपको लगता है कि फोन आस-पास किसी जगह पर है, तो Play Sound के ऑप्शन पर क्लिक करके फोन ढूंढ सकते हैं। या फिर ऐसा लगता है कि फोन किसी अनजान आदमी के पास है या चोरी हो गया, तो Secure Device पर क्लिक करके आप अपने डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं। नहीं तो लास्ट ऑप्शन Eraser Device के जरिए आप डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं।
iPhone पर कैसे ढूंढें?
iPhone में आप चोरी हुआ या गुम हुए फोन को सही से ढूंढ सकते हो। पहले आप दूसरे iPhone या iPad के जरिए iCloud.com वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आपकी एप्पल आईडी होगी, उसको लॉग इन करें। लॉगिन हो जाने के बाद आपको वहां पर Find My iPhone का ऑप्शन दिखेगा। वहां पर क्लिक करें और फिर आप अपने iPhone को ट्रैक कर सकते हैं। एंड्रॉयड के तरफ इस में भी Lost Mode का ऑप्शन मिलता है जिससे आप iPhone को लॉक कर सकते हैं और जरूरत होने पर आप Eraser iPhone के जरिए डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं।
फोन ढूंढने में कौनसे ऐप्स फायदेमंद होते है?
बहुत से ऐप्स होते है जिससे आप फोन को ट्रैक कर सकते है जैसेकि:-
- एंड्रॉयड यूजर्स के लिए - Google Find My Device
- iPhone यूजर्स के लिए - Find My
आने वाले समय में फोन को चोरी होने से कैसे बचें
अगर आपके फोन को चोरी होने से बचाना है तो स्ट्रांग पासवर्ड लगाएं, फिंगरप्रिंट लगाएं और फेस फैसलॉक का उपयोग करें। सदैव अपना फोन को एंड्रॉयड पर Find My Device या फिर आईफोन पर Find My iPhone से अकाउंट ओके जोड़कर रखें। हमेशा अपना डाटा सुरक्षित रखें; उसके लिए क्लाउड से बैकअप लें, जैसे Google Drive, Google Photos, और iPhone में iCloud से, और लास्ट प्वाइंट IMEI नंबर को कहीं साफ़ जगह लिखकर रखें।
निष्कर्ष
अगर आपका फोन कहीं पर चोरी हो जाता है, तो इन बताए गए पॉइंट्स के जरिए फोन को ढूंढने की गुंजाइश बढ़ जाती है। नहीं तो आप पुलिस को जल्दी से जल्दी कंप्लेन करें या फिर किसी ट्रैकिंग ऐप के जरिए फोन को ढूंढें।
