2025 का सबसे बहतरीन स्मार्ट मिड-रेंज फोन - Google Pixel 9a

2025 का सबसे बहतरीन स्मार्ट मिड-रेंज फोन -Google Pixel 9a

Google Pixel 9aगूगल के तरफ से आया 2025 का बेमिसाल मिड रेंज स्मार्ट फ़ोन Google Pixel 9a,इसका प्रोसेसर Tensor G4 है। भारतीय मार्किट पर ये ₹40,000 से ₹45,000 की कीमत पर लांच किआ है और इस डिवाइस को काफी ज़्यादा पसंद किआ जा रहा है।

प्रीमियम डिज़ाइन शानदार डिस्प्ले 

ये डिवाइस का डिज़ाइन पहले के मॉडल से तोडा अलग। Pixel 9a में 6.3 इंच का FHD+ p OLED डिस्प्ले है, इसमे रिफ्रेश रेट 120Hz तक मिलता है और ब्राइटनेस 2700 निट्स तक की चली जाती है। इसमे कुल 4 कलर है।Iris (नीला), Obsidian (काला), Porcelain (सफेद) और Peony (गुलाबी) मिलता है।

तेज़ प्रोसेसर के साथ स्मूथ परफॉरमेंस

Google Pixel 9a में Tensor G4 का चिपसेट लगा है और यह चिपसेट काफी तेज है जो 8GB ram के साथ आता है। अगर आप गेमिंग या मल्टीटास्कींग करेंगे तो इसमे कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती है।

लाजवाब फोटो  क्वालिटी AI के साथ

Pixel फोन्स खोबिया रही है की उनका कैमरा काफी अच्छा रहा है और Pixel 9a इसमें पीछे नहीं है। फ्रंट कैमरा 48MP का और बैक कैमरा 13MP का जो वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में जोरदार प्रदरसत करता है, और इसमे कई AI फीचर्स भी है। जैसेकि Add Me, Magic Eraser और Best Take जैसे फीचर्स मिलते है।

Pixel 9a की Battery Life कितनी देर तक चलेगा

इसकी बैटरी अबतक की सबसे बड़ी बैटरी दी गए है, लगभग 5100mAh की साथ हे ये बैटरी आराम से 2 दिन तक चल सकती है। इसकी चार्जिंग करने की स्पीड 23W की है, वायरलेस चार्जिंग 7.5W को सपोर्ट करता है। मगर इसमे चार्जिंग स्पीड कम है, पर इसका बटेरी बैकअप इसको बराबर बना देता है।

Google Pixel 9a Software & Security फीचर्स

7 साल का अपडेट देने का वादा करता है, Google Pixel 9a इसका एंड्राइड वर्शन 15 के साथ में आता है। एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस्ड मिलता है। बारिश और धूल से कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी क्युकी ये IP68 रेटिंग के साथ मई आता है।

अस्वीकरण

यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url