सबसे दमदार 2025 का गेमिंग 5g फ़ोन - Techno Pova 7 Pro 5G Hindi Review

सबसे दमदार 2025 का गेमिंग 5g फ़ोन - Techno Pova 7 Pro 5G Hindi Review

Techno Pova 7 Pro 5G : टेक्नो ने बजट सेगमेंट में Techno Pova 7 Pro 5G को लॉन्च किआ गया है। जो वयक्ति गेमिंग परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए तलाश कर रहा है उसके लिए यह एक परफेक्ट डिवाइस है। जानलेते है इसके परफॉरमेंस और फेस्टूरेंस के बारे में।

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

Techno Pova 7 Pro 5G का डिज़ाइन खूबसूरत है। RGB LED लाइट्स इसके बैक पैनल पर है जो गेमिंग करते वक़्त और भी ज़्यादा अच्छा लगता है। इसमे इसकी बॉडी पल्स्टिक की है पर शानदार फील देता है इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट मिलता है।

शानदार डिस्प्ले

अगर बात कर इसके डिस्प्ले की तो साइज 6.78 इंच का Full HD+ IPS LCD है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz का मिलता है रिज़ॉल्यूशन 2460x1080 पिक्सल का है AMOLED नहीं है पर ब्राइटनेस अच्छी मिलती है।

इसे भी पढ़ें - 2025 का सबसे बहतरीन स्मार्ट मिड-रेंज फोन - Google Pixel 9a

दमदार प्रोसेसर और शानदार परफॉरमेंस

Techno Pova 5g में  mediatek Dimensity 810 5G का प्रोसेसर मिलता है। इसमे Ram 8GB LPDDR4X और Virtual Ram के साथ 16GB तक है 128GB UFS 2.2 का storage मिलता है अगर आप BGMI या FREE FIRE MAX खेलगे तो High settings पर स्मूथली चला सकता है और फ़ोन ज़्यादा हीट भी नहीं होगा।

कैमरा

रिअर कैमरा 50MP AI Dual Camera का है और फ्रंट कैमरा 16MP का with Dual Flash लाइट के साथ। फोटो खीचते वक़्त ठीक - ठाक क्वालिटी मिल जाती है मगर रात के वक़्त फोटो ख़ास नहीं होती।

पावरफुल बैटरी फास्ट चार्जिंग

6000MAH की दमदार बैटरी मिलती है और चार्जिंग 33W Fast Charging (Type-C) के साथ। बैटरी बैकअप की तो बहुत ही बढ़िया है 2 दिन तक चल सकता है गेमिंग के वक़्त बैटरी जल्दी ख़तम भी नहीं होगी। 

एडवांस फीचर्स जो बनाते है इसे खास

लाउड और क्लियर साउंड ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर्स के साथ, दोनों सिम पर फुल 5g का सपोर्ट, Bluetooth 5.0, GPS, FM Radio, WiFi इसमे सभी कनेक्टिविटी फेस्टूरेंस मिलते है।

कीमत पर चर्चा

₹15,000 से ₹17,000 के बीच में रह सकती है, भारत में जो इसको बजट फ्रेडंली बनता है। खासकर गेमिंग, परफॉरमेंस, शानदार डिज़ाइन और बैटरी को लेकर।

अस्वीकरण

यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।

Next Post
No Comment
Add Comment
comment url