Moto G96 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या ये ₹17,999 में Best Smartphone है?
Moto G96 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या ये ₹17,999 में Best Smartphone है?
भारत में मोटरोला ने 9 जुलाई 2025 को एक नया फ़ोन लांच किआ है जिसका नाम Moto G96 5G है। यह फ़ोन एक Mid-Range डिवाइस है, फ़ोन का डिज़ाइन काफी क्लीन सा है जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ में आता है।
Moto G96 5G की शानदार डिज़ाइन और डिस्प्ले की जानकारी
Moto G96 5G का डिस्प्ले 6.67 (HD+ POLED) इंच का है वोभी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ में। इसका गिलास Gorilla Glass 5 की सेफ्टी के साथ में आता है, इसमें IP68 की रेटिंग भी मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1600 निट्स तक चली जाती है और कर्व्ड 3D डिज़ाइन है इसका। फ़ोन का रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels का है।
Snapdragon 7s Gen 2 कैसा है मल्टीटास्किंग और गेमिंग में?
फ़ोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का है और GPU Adreno 710 ये प्रोसेऔर काफी दमदार है। इसमें 3 साल का एंड्राइड वर्शन अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलसकता है। फ़ोन में 8GB RAM और 128GB/256GB पर UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, गेमिंग और मल्टीटास्किंग मे कोई समस्या नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें - OnePlus Nord CE4 Lite 5G फुल रिव्यू हिंदी में फीचर्स, कीमत, बैटरी और कैमरा पूरी जानकारी
कैमरा कैसा है Moto G96 5G का
फ़ोन के कैमरा की बात करे तो बैक कैमरा 50MP का है Sony LYTIA 700C की सेंसर के साथ में और फ्रंट कैमरा 32MP का दिया गया है। 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया है फ़ोन में फोटो अच्छी आती है। फ़ोन रिकॉर्डिंग में 1080P120 FPS तक जाता और 4K भी मिलता है 30 FPS के साथ में।
कितनी mAh की बैटरी है Moto G96 5G में हिंदी रिव्यु
फ़ोन की बैटरी 5500mAh की दी गई है, और 30W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। हालांकि चार्जिंग स्पीड इसमें कम दी गई है। फ़ोन का बैटरी बैकअप 1.5 – 2 दिन तक मिल सकता है, ये 1 घंटे में 0% से 100 % तक पूरा चार्ज हो सकता है।
जानिए कीमत और कलर वेरिएंट्स Moto G96 5G में
फ़ोन की कीमत ₹17,999 (8GB + 128GB) और ₹19,999 (8GB + 256GB) की है। ये आपको फिल्पकार्ट, अमेज़न पर उपलब्ध मिलेगा। Moto G96 5G में कुल 4 colours दिए गए है Greener Pastures, attleya Orchid, Ashleigh Blue और Dresden Blue.
अस्वीकरण
यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।