OnePlus Pad 2 जानें कीमत, परफॉर्मेंस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की जानकारी

OnePlus Pad 2 जानें कीमत, परफॉर्मेंस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की जानकारी

यदि आप पढाई के साथ-साथ गेमिंग और हाई परफॉरमेंस की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए Oneplus Pad 2 तगड़ा ऑप्शन है यह टेबलेट बेहतरीन डिज़ाइन और स्मार्ट एक्सपीरियंस के साथ में आता है, और इसका मेटल का बॉडी  डिज़ाइन दिया गया। स्टूडेंट्स और ऑफिस उसेर्स के लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा। टेबलेट में आपको लाजवाब व्यइंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा।

OnePlus Pad 2 में 12.1 इंच 3K डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ

Oneplus Pad 2 में डिस्प्ले 12.1 inches का दिया गया है जो वाकिये में बड़ा है। वोभी 3K रेसलूशन के साथ में। टेबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जो स्क्रीन को स्मूथ बनता है, इसकी पीक ब्राइटनेस 900 nits की दी गई है। टेबलेट का वेट 584 g का है। खास्कर पढाई, गेमिंग और मूवी देखने में आपको अच्छा एक्सपेरिएंस्ड देखने को मिलेगा।

जानें कितना दमदार है OnePlus Pad 2 का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Oneplus Pad 2 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen का प्रोसेसर दिया गया है 4 nm टेक्नोलॉजी के साथ में और उसका GPU Adreno 750 का है। इसमें UFS 3.1 का स्टोरेज दिया गया है, चाहे आप वीडियो एडिटिंग करे या गेमिंग या फिर हैवी टास्क इसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

Oneplus Pad 2 की बड़ी बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग का अनुभव

Oneplus Pad 2 में 9510 MAH (Li-Po) की विशाल बैटरी दी गए है, इसकी बैटरी Normal यूज़ में लगभग 10 घंटे चल जायेगी। इससे पढाई करते वक़्त आपको बैटरी की चिंता नहीं होगी। टेबलेट में 67W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है जो 80 मिनट ने 100% चार्ज कर देता है।

फ्रंट और रियर कैमरा कैसा और कितना है OnePlus Pad 2 में

टेबलेट में कैमरा 13 MP का मैं कैमरा दिया गया है, और फ्रंट कैमरा 8 MP का दिया है। जो वीडियो कालिंग, ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए पर्याप्त है। रिकॉर्डिंग में यह टेबलेट 4K तक चला जाता है 30 FPS के साथ और सेल्फी कैमरा 1080P 60 FPS तक जाता है। टेबलेट में वाटरप्रूफ की सुविधा नहीं मिलती है।

OnePlus Pad 2 एक्सेसरीज़ रिव्यु

Oneplus Pad 2 के साथ-साथ दो चीज़ भी आती है एक OnePlus Stylo पेन और मैग्नेटिक कीबोर्ड। पेन के जरिये आप ड्राइंग कर सकते है, नोट्स बना सकते है और ग्राफ़िक डिजाइनिंग में भी अच्छा काम आ जाता है। वही दूसरे तरफ आप कीबोर्ड अटैच करके लैपटॉप जैसा फील भी मिलता है जो टाइपिंग करने में और आसानीमिलती है।

भारत में कीमत कितनी है OnePlus Pad 2 की और कलर ऑप्शन ?

OnePlus Pad 2 का इंडिया में कीमत ₹35,999 से स्टार्ट होकर ₹38,999 तक है, स्टोरेज और ram के वेरिएंट पर कीमत होगी। यह Amazon, Flipkart की प्राइस बताई है। टेबलेट में Nimbus Gray का कलर बस उपलब्ध है।

अस्वीकरण

यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url