Realme Narzo 80x 5G जानिए इस स्मार्टफोन में क्या है खास
Realme Narzo 80x 5G जानिए इस स्मार्टफोन में क्या है खास
Realme ने बजट में नया 5G स्मार्टफोन लांच किआ है जिसका नाम Realme Narzo 80x 5G यह फ़ोन 11 April 2025 को लॉच हुआ था। यह फ़ोन बजट में तैयार हुआ है बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ में।चलिए बात करते है इस स्मार्टफोन के बारे में अच्छे से।
Realme Narzo 80x का स्टाइलिश और लाइटवेट डिज़ाइन
यह फ़ोन देखने में स्लिम और स्टाइलिश लगता है SPEEDWAVE डिज़ाइन के साथ में। फ़ोन की थिकनेस सिर्फ 7.94 MM की है और इसका वेट 197 g का है। फ़ोन IP68 और IP69 के साथ में आता है जो इसे पपने की झटको और धूल से बचये रहेगा और इसका फ़ोन डिज़ाइन मजबूत लगता है।
Display कैसा है Realme Narzo 80x का और ब्राइटनेस, रिफ्रेश रेट और साइज
Realme Narzo 80x 5G की डिस्प्ले 6.72 inches की है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। स्मार्टफोन का रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels का है, इसकी पीक ब्राइटनेस 950 nits तक की दी गई है। इसका गिलास का प्रोटेक्शन ARMORSHELL गिलास का है, Direct Current Dimming दिया गया जिसमे आखो के लिए आरामदायक होता है।
Realme Narzo 80x 5G में प्रोसेसर कोनसा है परफॉर्मेंस कैसा है?
Realme Narzo 80x 5G में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6400 का दिया गया है 6 nm टेक्नोलॉजी के साथ में और इसका GPU Mali-G57 MC2 का है। 6GB RAM और 8GB RAM में यह UFS 2.2 का स्टोरेज मिलता है 2TB तक स्टोरेज बड़ा सकते है, इसमें Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Realme UI 6.0 पर बेस्ड है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए भी पर्याप्त है क्युकी इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है प्रोसेसर के साथ में।
Realme Narzo 80x 5G कैमरा स्पेसिफिकेशन और AI फीचर्स
स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50 MP का दिया गया है OmniVision OV50D के सेंसर के साथ में , और सेल्फी कैमरा 16MP का दिया है। कैमरे में कई AI फीचर्स दिए है जैसेकि मोशन डेब्लर, AI ब्यूटी, panorama, पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए है। रेकरिंग में 1080P में 60FPS तक मिलता है 4K नहीं मिलता और सेल्फी में 30FPS तक।
बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग कैसा है Realme Narzo 80x 5G का
Narzo 80x 5G में आपको बजट में 6000MAH की बड़ी बैटरी दी गई है और इसके साथ 45W का SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग करने का सपोर्ट भी मिलता है। इसका बैटरी बैकअप तकरीबन 2 दिन तक चल सकता है। 5W का रिवर्स चार्जिंग भी मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 1 घंटा में फुल चार्ज हो जाता है।
Realme Narzo 80x 5G की कीमत और कलर क्या है ?
Realme Narzo 80x 5G दो वेरिएंट में आता है 6GB RAM और 8GB RAM इसका ऑनलाइन प्राइस ₹12,247 का है 6GB का और 8GB का ₹13,199 फिल्पकार्ट में। कुछ बैंक ऑफर्स के साथ यह कुछ डिस्काउंट पर भी मिल सकता है। ये 2 कलर वेरिएंट पे आता है Deep Ocean और Sunlit Gold पर।
अस्वीकरण
यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है, कीमत और फीचर्स समय के साथ चेंज हो सकते है। खरीदने से पहले एक बार अच्छे से वेबसाइट पर चेक कर ले धन्यवाद।